Self Confidence Believe in Yourself Quotes: जिंदगी में कभी भी उम्मीद का साथ मत छोड़ना

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे self confidence believe in yourself quotes के बारे में, दोस्तों अगर आप  खुद के ऊपर विश्वास  करते है ( Believe In Yourself ) तो यह दुनिया की सबसे बड़ी ताकत है और आप खुद के ऊपर विश्वास करके जो चाहो वो अपने जीवन में हासिल कर सकते है।

 

Self Confidence Believe in Yourself Quotes

 

दोस्तों उस लड़के के सामने भी चुनौती थी संकट था लेकिन उसने सकारात्मकता का साथ नहीं छोड़ा जिंदगी में आप जिस भी मुकाम पर हो जिस भी संकट में फंस जाए जिस भी स्थिति में हो अगर आपने सकारात्मक का साथ कभी नहीं छोड़ा तो यकीन मानिए आप उस संकट से आप बाहर निकल आएंगे |

 

self confidence believe in yourself quotes | जिंदगी में कभी भी उम्मीद का साथ मत छोड़ना

 

दोस्तों यह कहानी एक दिव्यांग राजा की है जिसके राज्य में कोई भी परेशानी या समस्या नहीं थी सभी लोग उस राजा से बहुत खुश थे और ऊपर वाले से धन्यवाद करते थे कि इतने अच्छे राजा को उनकी जिंदगी में भेजे वह राजा दिव्यांग था उसकी एक आंख नहीं थी और एक पैर नहीं था लेकिन फिर भी राजा को इस बात का कोई भी मलाल नहीं था 1 दिन राजा अपने महल के गलियारे में घूमते हुए अपने पूर्वजों की तस्वीर को देख रहा था और सोच रहा था कि मेरे पिताजी इतने सूर्यवीर थे उनके पिताजी इतने सूर्यवीर थे हमें इतने शूरवीर खानदान में जन्म लेने का मौका मिला |

 

इस लेख को भी पढ़े- समय आने से पहले खुद को बूढ़ा न समझें || How to Look Younger

 

ऊपर वाले का बहुत-बहुत धन्यवाद है राजा ने सभी चित्र को देखते हुए आखिरी चित्र तक पहुंचा और फिर उस खाली जगह को देखा तो वह चिंता में पड़ गया क्योंकि उसे यह मालूम था कि अब यहां जो तस्वीर लगेगी वह उसी की लगेगी लेकिन राजा को इस बात की चिंता नहीं थी कि वह मर जाएगा चिंता इस बात की थी कि वहां जो पेंटिंग लगेगी वह कैसी लगेगी राजा का एक आंख और एक पैर ना होने की वजह से वह चिंता में था राजा का एक आंख और एक पैर ना होने की वजह से वह चिंता में पड़ गया और सोचने लगा कि इस गलियारे में इतनी शानदार पेंटिंग लगी है लेकिन मेरी एक आंख और एक पैर ना होने की वजह से मेरी तस्वीर सबसे खराब लगेगी और भद्दी दिखेगी

 

राजा ने सोचा कि मेरे मरने के बाद पता नहीं कैसी पेंटिंग बनेगी और क्यों ना मैं अपने जीते जी ही एक शानदार पेंटिंग बनवाऊ ताकि मुझे सुकून मिल जाए कि यहां मेरी अच्छी पेंटिंग लगेगी अब उस राज्य में एलान करवा दिया गया और सभी पेंटर को बुलाया गया और कहा गया कि जो भी पेंटर राजा का शानदार पेंटिंग बनाएगा उसे शानदार इनाम मिलेगा

 

अब सभी पेंटर राज्य में आए उन सभी पेंटर को पता था कि अगर शानदार पेंटिंग बनेगा तो शानदार इनाम मिलेगा लेकिन जिस राजा का एक आंख नहीं है एक पैर नहीं है उसका शानदार पेंटिंग कैसे बनेगा पेंटर सोच रहे थे कि इनाम का तो पता नहीं लेकिन अगर शानदार पेंटिंग नहीं बनी और राजा गुस्सा हो गया तो सजा जरूर मिलेगी इसलिए बड़े-बड़े चित्रकार भी आगे नहीं आए तभी उसमें से एक लड़का बोला राजा साहब मैं आपकी पेंटिंग बनाना चाहता हूं मुझे 24 घंटे का वक्त दीजिए

 

अब सभी बड़े-बड़े पेंटर हैरान हो गए कि यह लड़का क्या पेंटिंग बनाएगा और अगर राजा को पेंटिंग पसंद नहीं आई तो इसे सजा जरूर मिलेगी राजा बोला ठीक है आप बना करके आइए अगले दिन वह लड़का तस्वीर बनाकर लाने वाला था और दरबार पूरी तरह से भर चुका था लोग दूर-दूर से यह देखने के लिए आए थे कि वह लड़का कैसा पेंटिंग बनाएगा अब लड़का जब उस राजा की पेंटिंग बनाकर लाया तो लोग आश्चर्यचकित रह गए सब लोग जोर-जोर से तालियां बजाने लगे सीटी बजाने लगे और जब राजा ने उस पेंटिंग को देखा तो वह खुश हो गया और बोला की वाह इससे अच्छी पेंटिंग तो इस पूरे गलियारे में नहीं है

 

राजा ने उस लड़के को बहुत सारा इनाम दिया अब आप सोच रहे होंगे कि उस राजा की क्या पेंटिंग बनी होगी जिसकी एक आंख नहीं है और एक पैर नहीं है कैसा पेंटिंग बना होगा और उस तस्वीर में लड़के ने राजा को एक घोड़े पर सवार किया था एक साइड से उस राजा का एक पैर दिखा रहा था और राजा तीरंदाजी करते हुए निशाना लगा रहा था और निशाना लगाते वक्त एक आंख बंद हो जाती है और उस लड़के ने उस राजा की वही आंख बंद की थी जो राजा के पास नहीं थी इस तरह से उस लड़के ने राजा को निशाना लगाते हुए घोड़े के ऊपर सवार दिखाया

 

जिससे एक आंख बंद और एक ही पैर दिखाया और इतना शानदार पेंटिंग बनाया था कि वह अब तक कि सबसे सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग थी उस लड़के के सामने भी चुनौती थी संकट था लेकिन उसने सकारात्मक का साथ नहीं छोड़ा जिंदगी में आप जिस भी मुकाम पर हो जिस भी संकट में फंस जाए जिस भी स्थिति में हो अगर आपने सकारात्मक का साथ कभी नहीं छोड़ा तो यकीन मानिए आप उस संकट से बाहर निकल आएंगे

 

निष्कर्ष/Conclusion

जिंदगी में उम्मीद का साथ मत छोड़िए क्योंकि जिसने उम्मीद का साथ छोड़ दिया तो फिर जिंदगी उसका साथ छोड़ देती है हर पल सकारात्मक रहिए खुश रहिए ऊपर वाले के आशीर्वाद के साथ और अपनों के प्यार के साथ अपनी अच्छी और सच्ची मेहनत के साथ कर दिखाओ कुछ ऐसा कि दुनिया करना चाहे आपके जैसा |

Leave a Comment